Answer for ई-मेल एड्रेसिंग सिस्टम किसे कहते है

ई-मेल एड्रेसिंग स्कीम को समझना और इसका पालन करना आउट गोइंग मैसेज कि डिलीवरी के लिए अधिक महत्वपूर्ण है। ईमेल एड्रेस जिन अलग-अलग हिस्सों से मिलकर बनता है वे निम्नलिखित हैं

• जिस मेल सर्वर कम्प्यूटर पर आपका एकाउंट है, उसका डोमेन नेम।

मेल सर्वर पर आपकी व्यक्तिगत पहचान या एकाउंट। उदाहरण के लिए 100 लोगों के पास ई-मेल एकाउंट एक ही ISP या एक ही ऑर्गेनाइजेशन के साथ है। सभी 100 यूजर्स के पास एक ही डोमेन नाम होगा। (जैसे – hotmail.com) लेकिन सभी के पास एक यूनिक नाम जैसे “राकेश” या “अपर्णा” होगा। यूजर्स के नाम और डोमेन दोनों को @ (“at”) चिन्ह द्वारा अलग किया जाता है। इस तरह दोनों मिलकर एक सम्पूर्ण ई-मेल एड्रेस बनाते हैं। निम्न उदाहरण में आप कुछ वैद्य ई-पतों को देख सकते हैं

ई-मेल एकाउंट वाले या विभिन्न ISP वाले या विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन से जडे उपभोक्ताओं के ई-मेल एडेस प्रत्येक एकाउंट के लिए भिन्न हो सकते हैं।

Back to top button