Answer for ई-मेल कम्युनीकेशन की क्या तकनीक होती है

→ तकनीकी रुप से ई-मेल एक क्लाइंट/सर्वर (Client/Server) एप्लिकेशन का एक प्रकार है, जो किसी दो ई-मेल एकाउंटस के बीच सेवा देती है।

२ वर्तमान समय के सभी आधुनिक कम्प्यूटरों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है और उपभोक्ता कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से उस जगह ई-मेल भेज सकते हैं जहाँ पर टेलीफोन या वायरलेस डिजिटल सर्विस हो।

इलेक्ट्रॉनिक मेल सिस्टम का मूलभूत आधार (बैकबोन) है, कम्यूनिकेशन नेटवर्क, जो दूर स्थित टर्मिनल को सैन्ट्रल सिस्टम या लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ता है जिससे पर्सनल कम्प्यूटर जुड़े होते है। उपभोक्ता किसी एक या कई क्लाइंट के पास मेल भेज सकते हैं या इसे ऑनलाइन (on-line) से जुड़े कई चुने हुये क्लाइंटों को ब्राडकास्ट कर सकते हैं।

Back to top button