Answer for ई-मेल बेसिक्स क्या होता है

ई-मेल (इलेक्ट्रॉनिक मेल), मैसेज, वॉइस, वीडियो और ग्राफिक को डिजिटल कम्यूनिकेशन लिंक पर इंटरनेट के माध्यम से विश्व में कहीं भी बहुत सी सस्ते दर पर या मुफ्त में PC या इसी तरह की अन्य डिजिटल डिवाइस जैसे कि टेबलेय या स्मार्ट मोबाइल फोन पर भेजने कि विधि है।
-ई-मेल की तकनीक तकनीकी रुप से ई-मेल एक क्लाइंट/सर्वर (Client/Server) एप्लिकेशन का एक प्रकार है, जो किसी दो ई-मेल एकाउंटस के बीच सेवा देती है। क्योंकि सभी आधुनिक कम्प्यूटरों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है और उपभोक्ता कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है और उपभोक्ता कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से उस जगह ई-मेल भेज सकते हैं जहाँ पर टेलीफोन या वायरलेस डिजिटल सर्विस हो।
इलेक्ट्रॉनिक मेल सिस्टम का मूलभूत आधार (बैकबोन)है, कम्यूनिकेशन नेटवर्क, जो दूर स्थित टर्मिनल को सैन्ट्रल सिस्टम या लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ता है जिससे पर्सनल कम्प्यूटर जुड़े होते है। उपभोक्ता किसी एक या कई क्लाइंट के पास मेल भेज सकते हैं या इसे ऑनलाइन (on-line) से जुड़े कई चुने हुये क्लाइंटो को ब्राडकास्ट कर सकते हैं।
– इंटरनेट पर ई-मेल की कार्य-प्रणाली ई-मेल इंटरनेट पर सबसे अधिक प्रयोग होने वाला फीचर है। बिल्कुल एक ऑनलाइन सेवा की तरह इसका उपयोग करके किसी भी व्यक्ति या कम्पनी को जो इंटरनेट से जुड़े हैं, या कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़े है, को मैसेज भेज सकते हैं। ई-मेल मैसेज अधिकांशत:
इंटरनेट डाटा की तरह भी भेजी जाती है। TCP लोटोकाल आपके मैसेज को पैकेट में तोड़ता है और IP प्रोटोकॉल इन्हें इनकी असली लोकेशनों में भेजता है और फिर TCP इन पैकेट को दूसरी तरफ जोड़ता है जहाँ पर मेल भेजनी है, जिससे कि मैसेज पढ़ा जा सके। आप बाइनरी फाइल भी अपने ई-मेल मैसेज में शामिल कर सकते हैं जैसे पिक्चर, विडियो, साउण्ड और एक्जिक्यूटेबल (executable) फाइल इत्यादि। इंटरनेट में यह क्षमता नहीं होती कि वह ई-मेल में बाइनरी फाइल को हैण्डल कर सके।

Back to top button