Answer for उत्पाद की क्या माँग होती है

ब उपरोक्त तरीकों से मार्केट में अपने उत्पाद का प्रचार किया जाएगा, जनता को उत्पाद के गुणों का ज्ञान होगा और उत्पाद की कीमत की भी जानकारी होगी तभी लोगों का मन उस उत्पाद को लेने का बनेगा। जैसे कि अमुक दुकान या शोरूम में अच्छी नवीनतम Fashion की ड्रैसेज हैं, उनकी कीमत भी सही है, तो एक दूसरे की सलाह से तथा एक दूसरे को पहने हुए देख कर ही दूसरे का खरीदने का मन बनेगा। सबसे अधिक व पक्का एडवरटाइजमैंट हमेशा मुहल्ले पड़ोस के लोगों का एक दूसरे के सम्पर्क के फलस्वरूप ही विश्वसनीय और शीघ्र फैलाने वाला होता है। यही है Door to Door प्रचार माध्यम। यही प्रचार माध्यम जब एक मुहल्ले से दूसरे और दूसरे से तीसरे में जाता है तो बड़े शक्तिशाली संगठन का रूप ले लेता है। फलतः उस वस्तु की Demand बढ़ती है। Demand बढ़ने से ही शोरूम वाले या दुकानों वाले निर्माता से काम को शीघ्र करवाने की अपील करते हैं। और अपील के आधार पर ही निर्माताओं को पता लगता है कि उसके काम की डिमांड बढ़ रही है और उसके वर्कर भी और मन लगाकर काम करते हैं।

Back to top button