Answer for उपलब्ध वायरलेस नेटवर्क से कैसे जोड़ा जाता है

– यदि आप किसी उपलब्ध वायरलेस नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए नोटीफिकेशन एरिया में आकर उसमें दिखाई दे रहे नेटवर्क कनेक्शन आइकन पर माउस प्वाइंटर ले जाकर राइट क्लिक करें। इससे आपके सामने जो विकल्प मीनू आए उसमें दिए हुए विकल्प व्यु एवलेबल वायरलेस नेटवर्क पर क्लिक कर दें।

– अब कनेक्ट टू वायरलेस नेटवर्क नामक विकल्प जोकि एवलेबल नेटवर्क के अंतर्गत है पर क्लिक करें।

• यदि WEP अर्थात वायर्ड इक्यूवैलेंट प्राइवेसी के लिए आपको नेटवर्क की, की आवश्यकता है तो आप इनमें से कोई एक कार्य करें

• यदि नेटवर्क की (Key) अपने आप उपलब्ध है तो इसमें दिए हुए विकल्प नेटवर्क की को खाली छोड़ दें।

• यदि नेटवर्क की (Key) ऑटोमेटिक तरीके से उपलब्ध नहीं है तो आप नेटवर्क की नामक भाग में की (Key) को टाइप करें।

– उपरोक्त वर्णित कार्य करने के पश्चात कनेक्ट विकल्प पर क्लिक करें। यदि आपको वायरलेस में कनेक्शन स्थापित करने में कोई परेशानी आ रही अथवा आप अतिरिक्त वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन की सेटिंग करना चाहते हैं तो एडवांस नामक बटन पर क्लिक करें और फिर वायरलेस नेटवर्क टैब को खोलकर सेटिंग करें। .

Back to top button