Answer for ऊन में कंघी क्यों की जाती है

अब तैयार रेशों को कंघी करते हैं जो बची हुई अशुद्धियां रह जाती हैं वे अलग हो जाती हैं और छोटे-बड़े रेशे भी अलग-अलग हो जाते हैं। इसमें भी लम्बे रेशों से उत्तम वस्त्र व छोटे रेशों से निम्न श्रेणी के वस्त्र बनते हैं। छोटे-बड़े रेशों को अलग-अलग करना ही गिलिंग (gilling) कहलाता है।

Back to top button