Answer for ऊन में फफूंदी का क्या प्रभाव होता है

कॉटन, लिनन के समान इन पर फफूंदी नहीं लगती है किन्तु नमी में रखे रहने से फंफूदी व silver fish के कीड़ों का इन पर आक्रमण हो जाता है। इनमें नेपथेलीन की गोलियां तथा सूखी नीम की पत्तियां डालकर वस्त्र को अच्छी प्रकार सुखाकर बंद करना चाहिए। ओडोनिल का प्रयोग भी वर्जित नहीं है।

Back to top button