Answer for ऊर्जा संरक्षण क्या होता है ?

जीवन की लगभग समस्त गतिविधियों में ऊर्जा एक अनिवार्य आवश्यकता है। इस ही क्रम में ऑटोमोटिव वाहन ट्रैक्टर भी आते हैं। ऊर्जा की धीमे-धीमे हुई व्यापकता के कारण इसके संरक्षण की आवश्यकता महसूस की गई।
“ऊर्जा संरक्षण ; एक ऊर्जा सेवा के कम उपयोग के द्वारा ऊर्जा की खपत को कम करने से सन्दर्भित है।” ऊर्जा संरक्षण से आशय ऊर्जा की खपत में बिना उत्पाद की गुणवत्ता घटाए गिरावट लाने से है। अन्य शब्दों में इसको इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है कि “निश्चित ऊर्जा की मात्रा के बिना हानि (loss) या क्षय (decay) के उत्पादन को बढ़ाना और अधिकतम दक्षता की प्राप्ति ही ऊर्जा संरक्षण (energy conservation) कहलाता है।” ऊर्जा संरक्षण कार्यक्षम ऊर्जा उपयोग से भिन्न है जो कि एक निरन्तर सेवा के लिए कम ऊर्जा से सन्दर्भित है। यहाँ यह भी जान लेना आवश्यक है कि मूलतया कार्य करने की क्षमता को ही ऊर्जा कहते हैं। ऊर्जा प्रत्येक कार्य की अनिवार्यता है व बिना ऊर्जा के कोई भी कार्य सम्भव नहीं है। किया गया कार्य ही वस्तु में ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है। दैनिक जीवन में विविध आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विभिन्न वस्तुओं तथा उपकरणों की आवश्यकता होती है जिनमें किसी-न-किसी रूप में ऊर्जा की जरूरत होती है। स्पष्ट है कि ऊर्जा का मानव जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है। ऊर्जा की व्यापकता ही के कारण इसके संरक्षण (conservation) की आवश्यकता वैश्विक स्तर पर महसूस की गई। प्रयास प्रारम्भ हुए और हर स्तर पर किये गए प्रयासों ही के परिणामस्वरूप अपेक्षित परिणामों की प्राप्ति भी होने लगी है।

Back to top button