Answer for एएमडी एथलॉन/ड्यूरॉन चिपसेट क्या होता है

एएमडी ने अपने एथलॉन/एथलॉन XP, एथलॉन MP और ड्यूरॉन के लिये एक नया चिपसेट विकसित किया है। यह चिपसेट इंटेल के कम्पटेबल है लेकिन यह हार्डवेयर के तौर पर पिन कम्पटेबल नहीं है। K6 सीरीज के प्रोसेसरों को सॉकेट 7 में भी लगाया जा सकता है। AMD-750 चिपसेट में करीब 751 सिस्टम कंट्रोलरों को प्रयोग किया गया है।
ये नार्थ ब्रिज के रूप में है और साउथ ब्रिज के रूप में करीब 756 पेरीफेरल्स बस कंट्रोलरों को प्रयोग किया गया है। अभी हाल में ही एएमडी ने एक नया चिपसेट बाजार में उतारा है जिसका नाम AMD-760 है। इसमें एथलॉन और ड्यूरॉन प्रोसेसरों को प्रयोग किया जा सकता है। इसके अंतर्गत नार्थ ब्रिज के तौर पर AMD761 सिस्टम बस कंट्रोलर को प्रयोग किया है और साउथ ब्रिज के रूप में AMD-766 पेरीफेरल्स बस कंट्रोलरर्स को प्रयोग किया गया है। यह पहला ऐसा चिपसेट हैं जो DDR SDRAM को मेमोरी के तौर पर सपोर्ट करता है। .

Back to top button