Answer for एक परमाणु तथा एक आयन में क्या अन्तर है ?

परमाणु, किसी तत्व का वह छोटे से छोटा कण है जो रासायनिक क्रियाओं में भाग ले सके अथवा मुक्त हो सके, परन्तु इसका कोई स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता। आयन, एक आवेशित परमाणु अथवा रेडिकल (radical) होता है। रेडिकल का अर्थ है विभिन्न परमाणुओं का समूह।

Back to top button