Answer for एक रंगीय योजना कौन सी होती है

किसी भी एक रंग में एक प्राकृतिक रंग से मिलाकर बहुत से शेड प्राप्त कर सकते हैं, जैसे हरे रंग में सफेद रंग को ऐसे अनुपात में मिलाया जाए कि तोते का रंग, घास का रंग, पुराने हरे रंग के पत्ते वाला रंग। यद्यपि तीनों हरे रंग हैं किन्तु सफेद का अनुपात तीनों में अलग-अलग है, अतः यह एकरंगीय योजना कहलाती है। वस्त्र में परिधान में भी जो मुख्य रंग है उसी के मेल का हल्का, और हल्का या उसे गहरे तथा और गहरे रंग के मिश्रण का डिज़ाइन लगा कर वस्त्र को आकर्षित बनाना ही एक रंगीय योजना कहलाता है।

Back to top button