Answer for एडवांस्ड चिपसेट फीचर किसे कहते है

इस भाग के अंतर्गत दिए विकल्पों से आप मेमोरी साइकिल, मेमोरी टाइमिंग, सिस्टम BIOS कैश, वीडियो BIOS कैश, CPU टाइमिंग और पॉवर सप्लाई के प्रकार को अपनी आवश्यकता के अनुसार स्लेक्ट कर सकते हैं।

– इंटीग्रेटिड पैरीफेरल्स
इस भाग में दिए हुए विकल्पों का प्रयोग करके आप मदरबोर्ड के इनपुट/आउटपुट से संबंधित प्रोग्राम की गई विशेषताओं को तथा हार्ड डिस्क ड्राइव के मोड इत्यादि को सेट कर सकते हैं।

– पॉवर मैनेजमेंट सेटअप
इस भाग के विकल्पों का प्रयोग करके आप मॉनीटर और हार्ड डिस्क के संबंध में विद्युत आपूर्ति की प्रक्रिया को कस्टमाइज़ कर सकते हैं जिससे बिजली की बचत हो सके।

– PnP/PCI कॉन्फीगुरेशन इस भाग में दिए गए विकल्पों के द्वारा आप IRQ, DMA सेटिंग को अपनी जरूरत के अनुसार परिवर्तित कर सकते हैं।

इस भाग में दिए हुए विकल्पों का प्रयोग करके आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि सीपीयू का तापमान कितना है, सीपीयू फैन की गति कितनी है और कितने वोल्ट करेंट प्रयोग किया जा रहा है। यहां पर आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि जब तापमान 60 डिग्री हो जाए तो कम्प्यूटर अपने आप बंद हो जाए। इसके अलावा अधिक तापमान की चेतावनी भी यहीं सेट की जा सकती है।

Back to top button