Answer for एप्लीकेशनों का धीमी गति से काम कैसे किया जाता है

• यह समस्या तब आती है जब विंडोज़ में टेम्प्रेरी फाइलें बहुत ज्यादा हो जाती हैं। या फिर सिस्टम में रैम कम हो।

– इसके समाधान के लिये डिस्क क्लीनअप यूटीलिटी का प्रयोग करके टेम्प्रेरी फाइलों को सिस्टम से हटा दें।

• यदि विंडोज़ में बैकग्राउंड में कोई ऐसा प्रोग्राम चल रहा है जो लगातार काम कर रहा है तो इन्हें अन-इंस्टॉल करें। स्पाईवेयर और मलवेयर प्रोग्राम भी एप्लीकेशनों की गति धीमी कर देते हैं। ऐसे प्रोग्रामों को सिस्टम से हटा दें।

इंटरनेट से अपने आप इंस्टॉल हुए अनावश्यक प्रोग्रामों को सिस्टम से अन-इंस्टॉल करें। ऐसे किसी भी कार्य को करने के बाद कम्प्यूटर को रि-स्टार्ट जरूर करें।

Back to top button