Answer for एप्लीकेशनों का सही ढंग से इंस्टॉल क्यों नही होता 

– कई बार विंडोज़ में जब आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं तो यह या तो बीच में रूक जाता है और यदि हो भी गया तो रन नहीं होता है।

इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की कम्पटेबिल्टी की जांच करें कि विंडोज़ के जिस संस्करण में आप इसे इंस्टॉल करने का प्रयास कर रहे हैं वह इसके समकक्ष है या नहीं। यदि नहीं तो इसके सही संस्करण का चयन करें।

• कई बार ऐसी समस्या तब आती है जब विंडोज़ में सर्विस पैक न इंस्टॉल हों। अत: आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मैन्युअल को पढ़ें और उसकी आवश्यकता के अनुसार विंडोज़ के सर्विस पैक 1,2 या 3 को इंस्टॉल करें

यदि सर्विस पैक के इंस्टॉल न होने के बाद भी इस समस्या का समाधान न हो को विंडोज़ को अपडेट करें।

Back to top button