Answer for एसी के क्या फायदे होते है

(i) ए०सी० का उच्चायन उत्पादन के बाद किलो वोल्ट स्तर तक किया जा सकता है।
(ii) ए०सी० को बिना विशेष शक्ति व्यय के निम्न वोल्टेज से उच्च,वोल्टेज में तथा उच्च वोल्टेज से निम्न वोल्टेज में परिवर्तित किया जा सकता है।
(iii) ए०सी० को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगमता से वितरित किया जा सकता है और इसमें व्यय भी कम होता है।
(iv) डी.सी. की अपेक्षा ए०सी० का शक्ति व्यय कम है अतः उपभोक्ता को ए०सी० उपयोग करने से आर्थिक लाभ होता है।

Back to top button