Answer for ए.सी. एवं डी.सी. की बेसिक टर्म्स क्या होती है

1.चक्र (Cycle)- सूत्र V= Vmax sin e के द्वारा लूप की विभिन्न स्थितियों में प्रेरित विश्वा०ब. के तात्कालिक मानों और समय के बीच खींचा गया वक्र, साइन-वक्र कहलाता है। विश्वा०ब० के शून्य से ( + ) दिशा में अधिकतम तक और (+) अधिकतम से शून्य से होते हुए (-) अधिकतम तक एवं पुनः शून्य तक के परिवर्तनों को साईकिल कहते हैं,

प्रत्येक चक्र में दो अर्ध चक्र होते हैं जो धन अर्द्ध चक्र (0°-90°-180°) तथा ऋण अर्द्ध चक्र (180°-270°-360°) कहलाते हैं। धन अर्द्ध चक्र में आउटपुट वोल्टेज धन एवं ऋण अर्द्ध चक्र में आउटपुट वोल्टेज ऋण रहती है।

Back to top button