Answer for ए.सी. एवं डी.सी. की Frequency क्या होती है

प्रति सेकंड पूर्ण होने वाले साईकिल्स की संख्या फ्रीक्वेंसी कहलाती है। इसका प्रतीक f तथा मात्रक साईकिल्स प्रति सेकंड या ह (Hz) है। दो पोल के आल्टरनेटर में आर्मेचर द्वारा प्रति सेकंड पूरे किये गये चक्कर ही उसकी फ्रीक्वेंसी होते हैं जबकि Pपोल वाले आल्टरनेटर में —
f= P.N/120
यहाँ,
f= फ्रीक्वेंसी, हर्ट्स में
P = पोल संख्या
N = R.P.M. आर्मेचर के प्रति मिनट घूर्णन।
फ्रीक्वेंसी का वर्तमान प्रचलित मात्रक हर्ट्ज (Hertz, Hz) है।
इसके बड़े मात्रक निम्न हैं –
1 किलो हर्ट्ज, 1kHz = 103 Hz
1 मैगा हर्ट्ज, 1 MHz = 106 Hz
1 जिगा ह, 1GHz = 109 Hz
1 टैगा हर्ट्ज, 1 THz = 1012Hz

Back to top button