Answer for ऑटोमैटिक ड्रिलिंग मशीन क्या है

ऑटोमैटिक ड्रिलिंग मशीन
Automatic Drilling Machine इस प्रकार की मशीनों में ड्रिलिंग प्रक्रिया स्वत: (Automatic) होती है। इसके लिए एक कन्वेयर (Conveyor) पर फिक्सर में जॉब को पकड़ा जाता है। इसे लोडिंग (Loading) कहते हैं। जॉब जब स्पिण्डल के नीचे निश्चित स्थान पर पहुँचता है, तो कन्वेयर रुक जाती है। प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् कन्वेयर चलने लगती है तथा दूसरे जॉब को ड्रिल मशीन के नीचे स्थित करती है। इस मशीन में ड्रिल ऑटोमैटिक फीड द्वारा प्रक्रिया करता है। जॉब तैयार होने पर स्वत: फिक्स्चर से निकाल लिया जाता है। इसे अनलोडिंग (Unloading) कहते हैं। इस प्रकार की मशीनों में ड्रिलिंग के अन्दर बोरिंग (Counter Boring), रीमिंग (Reaming), टैपिंग (Tapping) आदि सभी प्रक्रियाएँ क्रमशः होती रहती हैं।

Back to top button