Answer for ऑटो चक्र इंजन क्या होता है

इस इंजन का आविष्कार निकोलस ऑटो (Nikolaus Otto) ने किया था। इसका डिजाइन (Design) बड़े स्थिर सिंगल सिलेण्डर अन्त: दहन इंजन की तरह होता है। प्राय: इन इंजनों को निम्न चक्कर प्रति मिनट (RPM) मशीन के नाम से भी जाना जाता है। ये इंजन ऑटो चक्र की वजह से प्रत्येक दूसरे स्ट्रोक में ज्वलन (Fire) उत्पन्न करते हैं; जैसे—कार आदि।

Back to top button