Answer for ऑन-लाइन’ मार्केटिंग कैसे की जाती है

आनलाइन मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिंग से तात्पर्य है ई-कॉमर्स द्वारा बिक्री हेतु इन्टरनेट एवं ई-मेल द्वारा विज्ञापन और मार्केटिंग का प्रचार और प्रसार करने के प्रयास करना। सामान्यतया ऑनलाइन मार्केटिंग को पारंपरिक मार्केटिंग जैसे, रेडियो, टी.वी. समाचार पत्र, पत्रिकाओं में प्रचार के साथ-साथ विशिष्ट रूप से जोड़कर अतिरिक्त प्रयास के रूप में प्रयोग किया जाता है। ऑनलाइन मार्केटिंग को और आगे विशिष्टता में समझा जा सकता है, जैसे-वेब माकेटिंग ई-मेल मार्केटिंग और ‘सोशल मीडिया मार्केटिंग’। इस प्रक्रिया में बड़ी कम्पनियों की साइट पर भी अपने उत्पाद के विज्ञापन दे सकते हैं। वह कार्य बड़ी कम्पनियों की तुलनात्मक कीमत के आधार पर किया जाता है। Online Marketing के लिए अपने उत्पाद के वीडियो बनवाकर आसानी से सस्ते दामों में विज्ञापन दे सकते हैं जबकि राष्ट्रीय टेलीविज़न पर प्रचार करान बहुत कठिन व महँगा होता है। आप स्वयं के उत्पाद का वीडिय ऑन लाइन पर प्रचार हेतु तथा कम कीमत में पारम्परिक विज्ञापन के स्थान पर प्रचारित-प्रसारित करवा सकते हैं।

Back to top button