Answer for ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य फंक्शन कौन से है

वर्तमान समय में प्रयोग किये जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टमों के मुख्य फंक्शन निम्न लिखित हैं

• मेमोरी प्रबंधन: ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर की मेमोरी के मैनेजमेंट का कार्य करता है। यह एप्लीकेशन प्रोग्रामों और डेटा को प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी को प्रयोग करने की सुविधा देता है और मेमोरी को एलोकेट भी करता है।

प्रोसेसर प्रबंधन: ऑपरेटिंग सिस्टम ही कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग पॉवर के प्रबंधन का कार्य करता है और यह सुनिश्चित करता है कि यदि कम्प्यूटर एक समय में एक से ज्यादा काम कर रहा है तो कौन से काम को कितनी प्रोसेसिंग पॉवर प्रदान की जाये। यदि किसी कम्प्यूटर में एक से ज्यादा प्रोसेसरों का प्रयोग किया गया है तो यहां पर प्रोसेसरों के मैनेजमेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम और भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

– इनपुट-आउटपुट (I/0) प्रबंधन: कम्प्यूटर से जोड़ी गयी इनपुट और आउटपुट डिवाइसों के मैनेजमेंट और क्वार्डीनेशन का कार्य भी ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम ही यह एसाइन करता है कि कौन-कौन से इनपुट या आउटपुट उपकरण किस तरह से कार्य करेंगें।

डिस्क मैनेजमेंटः कम्प्यूटर में प्रयोग की गयी डेटा स्टोरेज डिस्क जैसे कि हार्ड डिस्क डीवीडी या पेन डाडव सभी के मैनेजमेंट का काम ऑपरेटिंग सिस्टम से ही होता है और इनमें सेक्शन बनाना (पार्टीशन) और इन्हें फारमेट करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।

फाइल मैनेजमेंट: कम्प्यूटर में लगी डिस्कों में फाइलों के प्रबंधन का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम करता है और इनकी लोकेशन इत्यादि की जानकारी संजोकर रखता है।

जॉब या टास्क शेड्यूलिंग: कम्प्यूटर कौन सा काम पहले करे और कौन सा काम बाद में इसकी प्राथमिकता सेट करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम करता है।

सुरक्षा प्रबंधन: ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर में सिक्योरिटी मैनेजमेंट का काम भी करता है और डिस्क में अलग-अलग प्रोग्रामों से सम्बन्धित डेटा को इस तरह से रखता है कि वे आपस में मिलकर खराब न हों। इस तरह से यह डेटा की इंटीग्रिटी भी संरक्षित करता है। इसके अलावा मेमोरी डम्प, डिबगिंग और ऐसी ही कई अन्य इरर डिटेक्टिंग तकनीकें ऑपरेटिंग सिस्टम में समाहित होती हैं।

– टाइम शेयरिंग: ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही समय में कई अलग अलग काम करने में सक्षम होता है। डिसकी वजह से आप एक और जहां इंटरनेट चला सकते हैं दूसरी ओर मल्टीमीडिया प्रोसेसिंग कर सकते हैं। इसके अलावा कम्पाइलर्स और असेम्बलर्स को भी प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करता है।

Back to top button