Answer for ऑब्जेक्टों का कर्म कैसे बदला जाता है

पेज में प्रयोग ऑब्जेक्ट्रों का क्रम बदलने के लिये पेज लेआउट टैब के अरेंज नामक भाग में दो विकल्प होते हैं, एक का नाम ब्रिग फॉरवर्ड और दूसरे का नाम सेंड बैकवर्ड है। आइये एक-एक करके इन विकल्पों के प्रयोग को समझें

Bring Forward: इस विकल्प का प्रयोग करके आप स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट या किसी अन्य ऑब्जेक्ट के आगे ला सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर इसके अंतर्गत आने वाले समस्त उप विकल्प इस तरह से डिस्प्ले होगें

यहां पर आपको तीन उप-विकल्प दिखाई दे रहे हैं। यदि पेज में दो ऑब्जेक्ट हैं तो एक को दूसरे के आगे रखने के लिये बिंग फॉरवर्ड नामक विकल्प को प्रयोग करें।

– यदि पेज में तीन या इससे ज्यादा ऑब्जेक्ट हैं तो स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को सबसे आगे लाने के लिये बिंग टु फ्रंट नामक विकल्प को प्रयोग करें।

यदि स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट के आगे लाना है तो ब्रिग इन फ्रंट ऑफ टेक्स्ट नामक विकल्प को प्रयोग करें।

– Send to Backward: इस विकल्प का प्रयोग करके आप स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट या किसी अन्य ऑब्जेक्ट के पीछे कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर इसके अंतर्गत आने वाले समस्त उप विकल्प इस तरह से डिस्प्ले होगें

यहां पर आपको तीन उप-विकल्प दिखाई दे रहे हैं। यदि पेज में दो ऑब्जेक्ट हैं तो एक को दूसरे के पीछे रखने के लिये सेंड बैकबर्ड नामक विकल्प को प्रयोग करें।

यदि पेज में तीन या इससे ज्यादा ऑब्जेक्ट हैं तो स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को सबसे पीछे करने के लिये Send to Back नामक विकल्प को प्रयोग करें।

– यदि स्लेक्ट ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट के पीछे लाना है तो सेंड बिहाइंड टेक्स्ट नामक विकल्प को प्रयोग करें।

Back to top button