Answer for कन्ड्यूट वायरिंग में क्या – क्या सामान उपयोग होता है ?

कन्ड्यूट वायरिंग के दौरान उपयोग होने वाली सहायक सामग्रीयाँ/एसेसरीजें निम्नलिखित हैं
जंक्शन बॉक्स : वायरिंग के दौरान जब सप्लाई के तारों को दो से अधिक दिशाओं में ले जाना हो तो इस प्रकार के जंक्शन बाक्स का उपयोग किया जाता है तारों को दो अलग-अलग दिशाओं में ले जाने के लिये 2-वे जंक्शन बाक्स तथा तारों को तीन भिन्न-भिन्न दिशाओं में ले जाने के लिये 3 जंक्शन बॉक्स वे जंक्शन बाक्स का उपयोग किया जाता है।

कन्ड्यू ट-टी :
वायरिंग के दौरान तारों को 90° के कोण पर मोड़ने के लिये वहाँ पर कन्ड्यूट-टी का उपयोग किया जाता है।
कन्ड्यू ट-बैण्ड :
वायरिंग के दौरान तारों को गोलीय घुमाव देने के लिये वहाँ पर कड्यूट-टी कन्ड्यूट-बैण्ड का उपयोग किया जाता है।

Back to top button