Answer for कपड़े के फैशन के लिए कौन – कौन सा सामान उपयोग है ?

आप सभी छात्रों ने अभी तक फैशन से सम्बन्धित बहुत सी जानकारियाँ प्राप्त की, जिनका फैशन को अच्छे रूप में दिखाना तथा प्रयोग करना आवश्यक ही हो गया है। उनका प्रयोग करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। धारण करने वाले को समाज में प्रशंसा मिलती है। समाज में एक विशेष व्यक्तित्व की झलक मिलती है। ऐसे बहुत से सहायक सामान होते हैं जिनका प्रयोग किसी विशेष ड्रैस के साथ करने पर उस ड्रेस की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ भी सहायक सामान की कीमत, लोकप्रियता तथा प्रचलन पर भी भारी प्रभाव पड़ता है। अतः अब आपको ऐसी कुछ वस्तुओं से परिचित कराएंगे जो ड्रेस के अतिरिक्त आपके या अन्य सभी के जीवन में विशेषता प्राप्त कर सकेंगे। जो कि निम्न हैं:

1. ‘हैड गियर’ (Head gear): यह सिर पर धारण करने के लिए एक अच्छी टोपी है। यह कई स्टाइलों में फैशन के अलग-अलग प्रचलन के अनुसार डिज़ाइन की जाती है। इसको तैयार करने में कई प्रकार के भिन्न-भिन्न फैब्रिक तथा अन्य वस्तुओं का भी प्रयोग किया जाता है। बच्चे, बड़े बूढ़े, स्त्री-पुरुष सभी के द्वारा मौसम के तथा मौके के अनुकूल प्रयोग की जाती है।
2. ‘स्कार्फ’ (Scari): स्कार्फ का प्रयोग भी बहुत ही होने लगा है। गले की सुरक्षा तथा ड्रैस का स्टाइल बनाने के लिए स्कार्फ को गले में लपेटने की परम्परा आ गई है। प्रायः पहले पुरुष हो मफलर गले में लपेटते थे। उसी परम्परा को थोड़ा बदल कर अब हर उम्र वाली स्त्रियां व हर उम्र वाले पुरुष भी इसका प्रयोग करते हैं। जैसा कि आप चित्र में अलग-अलग स्टाइल के रंग-बिरंग स्कार्फ देख रहे हैं।
3. फैशन ज्यूलरी (Fashion jewellery): आभूषणों से प्रेम तो सभी समाजों की प्रकृति में शुरू से अब तक है और हमेशा रहेगा। आभूषण असली अर्थात् मूल्यवान हों या नकली, सभी तरह के पसन्द किए जाते हैं। आजकल तो प्रायः नकली आभूषणों का अधिक प्रचलन है। उसमें भी सीप, नग तथा अनेकों तरह के आभूषण बनते हैं और महिलाएं पहनती भी हैं। अधिकतर ऐसे आभूषण पसन्द किए जाते हैं जो डैस के कलर तथा स्टाइल से मैच करें।
4. ‘टाई और बो’ (Tie and Bow): यह पाश्चात्य सभ्यता की देन है। पुरुषों के धारण करने की वस्तु हैं, किन्तु आज महिलाएं भी अनेकों तरह की Bow का प्रयोग अपनी ड्रैस पर, पर्स पर, शूज़ पर, ब्लाउजों की बैक में आदि तरह-तरह की साइज़ की Bows का, बहुत अलग-अलग Shapes में बनवाकर प्रयोग करती हैं। छोटी-बड़ी ‘बो’, Dotted कपड़े की लाइनों वाले फैब्रिक की या प्लेन चमकीले फैब्रिक की ‘बो’ बालों तक में लगाने के लिए बनवाने लगी हैं।
5. बैल्ट (Belts): बैल्ट्स का प्रयोग भी स्त्री, पुरुष, बच्चे सभी की पोशाकों में होता है। कोई वस्त्र के डिज़ाइन में, तो कोई वस्त्र को टाइट फिटिंग देने के लिए करते हैं। Upper body व Lower body दोनों तरह के Garment में ही इन बैल्ट्स का प्रयोग होता है। अलग से बनी हुई बैल्टें भी तरह-तरह की होती हैं। चमड़ा, कैनवस, मोटा फैब्रिक आदि तथा प्रिन्टिड व प्लेन बैल्टस भी बनाकर प्रयोग की जाती हैं।
6. बैग तथा पर्स (Bag and Purses): आज के आधुनिक समय में इन दोनों वस्तुओं की भी बहुत आवश्यकता है। घर से बाहर जाते समय स्त्रियों या पुरुषों के प्रयोग के लिए तरह-तरह के रंग-बिरंगे बैग तथा पर्स बनाए जाते हैं जो कपड़े के, जीन फैब्रिक के, लैदर के तथा फोम आदि अनेकों मैटीरियल के होते हैं। इनकी उपयोगिता आसानी से सामान लाने के लिए, पैसे को रखने के लिए होती है। कई बार तो केवल फैशन या स्टाइल के लिये ही इनका प्रयोग होता है। कई स्थानों पर तो कपड़े के साथ-साथ लैदर या फोम को भी डिज़ाइन हेतु तथा मज़बूती के उद्देश्य से प्रयोग किया जाता है।

Back to top button