Answer for कपड़े में अस्तर व मधयास्तर का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

अस्तर व मध्यास्तर भी ट्रिमिंग में ही शामिल मानी जाती है। इसका प्रयोग पारदर्शी व नाजुक कपड़ों को सुन्दरता व मजबूती प्रदान करने के लिए करते हैं। अस्तर (Lining) : वस्त्र के अन्दर की ओर जो दूसरा वस्त्र उसको मज़बूती प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाता है, उसे लाइनिंग या अस्तर कहते हैं। जैसे सिल्क के ब्लाउज में या स्त्रियों की कमीज में प्रयोग करते हैं। मध्यास्तर (Interlining): असली कपड़ा तथा अस्तर के बीच में एक तह बुकरम पेस्टिंग की और दी जाती है, इसे इन्टरलाइनिंग कहते हैं। जैसे कमीज के कॉलर, कफ, कोट के अग्रभाग पर आदि। इसी अलग- अलग प्रकार की पेस्टिंग को ही टेलरिंग में फ्यूजिंग के नाम से भी जाना जाता है। अब प्रश्न यह उठता है कि लाइनिंग व इन्टरलाइनिंग को प्रयोग करने की आवश्यकता क्या है? .अस्तर के प्रयोग करने की आवश्यकता
(a) वस्त्र को ज्यादा समय तक चलाना : यदि पारदर्शी (transperent) या डैलीकेट कपड़ों के वस्त्र हम बिना अस्तर के बना देंगे तो एक तो पहने हए सन्दर नहीं लगेंगे और दूसरे अधिक समय तक चलेंगे भी नहीं। क्योंकि पारदर्शी में से तो बदन चमकेगा और नाजुक कपड़ा सिलाइयों में से निकल जाएगा तथा कुछ ही समय में पसीने के कारण वे गल जाएंगे।
(b) अच्छी फिटिंग देने के लिए : पतले कपड़े या नाजुक कपड़ों को पहनने से सही फिटिंग भी नहीं लगेगी। तथा शरीर पर पहने हुए अच्छे प्रतीत भी नहीं होंगे। अगर उसी में लाइनिंग लगी होगी तो उसकी शेप तथा फिटिंग सुन्दर प्रतीत होगी।
(c) सिलाइयाँ व मध्यास्तर को छुपाने के लिए : ऐसा नहीं होता कि आप सिर्फ पतले कपड़ों में ही अस्तर दें। वरन् मोटे कपड़ों जैसे कोट, जवाहर बास्केट, जैकेट आदि में भी इन्टरलाइनिंग को छुपाने के लिए अस्तर लगाना पडता है। पतले कपड़ों को यदि अस्तर के बिना सिलेंगे तो उनकी सिलाईयां, दबाव आदि को छुपाना कठिन होगा और उनकी सिलाइयां कुछ समय बाद खुल जाएंगी।
(d) वस्त्र की सुन्दरता बढ़ाने हेतु : अस्तर लगाकर सिलाई किया वस्त्र साधारण सिले वस्त्र से अधिक सुन्दर लगता है।
(e) शारीरिक सुरक्षा हेतु : आजकल सिन्थेटिक कपड़े पहनने का प्रचलन है। उन कपड़ों में सूती लाइनिंग लगाने का एक लाभ यह है कि वह पसीना सोखती है। और मूल कपड़ा खराब नहीं होने पाता है। कई कपड़े ब्रोकेड आदि के होते हैं, जो बिना अस्तर के बदन में चुभते हैं। उनसे भी अस्तर हमारे शरीर की रक्षा करता है।

Back to top button