Answer for कपड़ो में फफूंदी का क्या प्रभाव पड़ता है

जिस प्रकार घर में कोई वस्तु असावधानीपूर्वक रखकर भूल जाएं तो वह खराब हो जाती है उसी प्रकार सूती वस्त्रों को भी बिना पूरी तरह से सुखाए यदि बंद अलमारी या बॉक्स में रख दें जो उसमें भी फफूंदी लग जाएगी। बदबू भी आएगी और काले-काले तथा पीले से गंदे निशान भी कपड़े पर लग जाएंगे। इन सब को रोकने के लिए वस्त्र परिष्कृत एवं परिसज्जित होने चाहिएं ताकि उनमें फुई रोकने की शक्ति रहे। अर्थात पूरी तरह से अच्छी प्रकार वस्त्र को धूप में सुखा कर पैक करने चाहिए, ताकि वस्त्रों में कीड़ा वगैरह लगने का संशय न रहे।

Back to top button