Answer for कम्प्यूटर का साउंड सिस्टम कैसा होता है

जब पीसी की शुरुआत हुई थी तब एक छोटा सा स्पीकर कम्प्यूटर के अंदर होता था। इस स्पीकर से बीप की आवाज सुनाई देती थी। यह आवाज कम्प्यूटर के बूट होते समय आती थी या फिर किसी इरर मैसेज के दैरान आज के कम्प्यूटर के साउंड सिस्टम की तुलना यदि इस बीप से करें तो यह आज की तुलना में शून्य है। आज मल्टीमीडिया तकनीक की वजह से साउंड या आवाज की सर्वोच्च क्वालिटी हमें कम्प्यूटर से प्राप्त होती है। आज का कम्प्यूटर साउंड प्रोसेसिंग करने में माहिर है और इसकी इसी अतुलनीय क्षमता की वजह से फिल्मों में, गानों में साउंड इफेक्ट देना सम्भव हुआ है। इसके अलावा इंटरनेट से बढ़ते कम्युनीकेशन में कम्प्यूटर के साउंड सिस्टम को और उन्नत बनाने की दिशा में प्रयास किये हैं। आज की VOIP तकनीक के प्रयोग के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता था यदि कम्प्यूटर में साउंड इनपुट और आउटपुट की सुविधा न होती। संगीत सुनने के लिये, संगीत रिकार्ड करने के लिये और संगीत के अलग-अलग सुरों को सही ढंग से प्रयोग करने के लिये साउंड सिस्टम का प्रयोग आज आम बात है। इसके अलावा कम्प्यूटर से गेम खेलने में साउंड का प्रयोग शुरुआती दिनों से ही प्रचलित है। इससे गेम में थ्रिल पैदा होता है और खेलने वाले को ज्यादा आनन्द आता है। इस अध्याय में आइये कम्प्यूटर की साउंड प्रोसेसिंग क्षमता का अध्ययन करें।

Back to top button