Answer for कम्प्यूटर ग्राफिक्स किसे कहते है

यदि हम कम्प्यूटर ग्राफिक्स को भलीभांति समझना चाहें तो हमें कुछ गहराई में जाना होगा।
✷ कम्प्यूटर मॉनीटर पर हमें जो तस्वीर या चित्र दिखाई देते हैं वह कुछ बिंदुओं से मिलकर बने होते हैं। इन बिंदुओं को तकनीकी भाषा में पिक्सेल कहा जाता है। जिस चित्र में जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे वह उतनी ही स्पष्ट दिखाई देगी।
✷ इमेज या तस्वीर की स्पष्टता को रेज़ोल्यूशन नाम से जाना जाता है। जितना ज्यादा रेज़ोल्यूशन तस्वीर में उतने ही ज्यादा पिक्सेल । यदि कोई यह कहता है कि यह तस्वीर 300 PPI की है तो इसका अर्थ यह है कि तस्वीर के एक वर्ग इंच स्थान में 300 पिक्सेल या बिंदु हैं।
✷ जब हम इस तस्वीर या इमेज को प्रिंटर के द्वारा कागज पर प्रिंट करते हैं तो यह इकाई PPI से बदलकर डीपीआई हो जाती है। यहां पर डीपीआई का अर्थ है डॉट पर इंच । अर्थात एक वर्ग
✷ कम्प्यूटर ग्राफिक्स को तकनीकी रूप से दो भागों में बांटा गया है। एक भाग को रास्टर ग्राफिक्स कहते हैं और दूसरे को वेक्टर ग्राफिक्स कहते हैं। दोनों में मूल अंतर यह है कि रास्टर ग्राफिक्स को यदि उसके वास्तविक आकार से बड़ा किया जा है तो उसका रेज़ोल्यूशन खराब हो जाता है। जबकि वेक्ट ग्राफिक्स को कितना बड़ा भी कर दें वह खराब नहीं होता है फैशन और ड्रेस मेकिंग के फील्ड में ज्यादातर वेक्टर ग्राफिक को ही प्रयोग करते हैं।
✷ वेक्टर ग्राफिक्स में लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने या घटाने से इमेज के रिज़ोल्यूशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह पहले जैसी है स्पष्ट और साफ दिखाई देती रहती है। कोरल ड्रा में बन वाली ड्राइंगें वेक्टर ग्राफिक्स की श्रेणी में ही आती हैं।

Back to top button