Answer for कर्नाटक की कसूती कैसी होती है

अन्य कढ़ाई के समान कर्नाटक शैली की कढ़ाई भी बहुरंगी होती है। इसमें क्रॉस टांका, जिगजैग तथा साधारण टांकों का प्रयोग होता है। इस कढ़ाई के प्रिय नमूनों में कमल, रथ, पालको, हाथी, बैल, तोता आदि चिह्नित किए जाते हैं। कर्नाटक शैली के अनुसार वहां की प्रसिद्ध वस्तुओं को ही वहां के समाज के लोग कढ़ाई में भी प्रयोग करते हैं।

Back to top button