Answer for कारपेन्टर या बढ़ई क्या होता है

कारपेन्ट्री का कार्य करने वाले को कारपेन्टर या बढ़ई कहा जाता है। अभियांत्रिकी क्षेत्र (Engineering Field) में कारपेन्ट्री व्यवसाय का विशेष महत्त्व है। यह कारखानों एवं व्यक्तिगत जीवन के लिए मुख्य आधार है। इस व्यवसाय की सहायता से जिन वस्तुओं को तैयार किया जाता है, वह सामान्यतया सभी कार्यों में प्रयोग की जाती है। कारपेन्ट्री व्यवसाय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न कार्य क्षेत्र निम्न प्रकार हैं
1. हस्तशिल्प (Handicraft)
2. फनींचर बनाने वाला (Furniture Maker)
3. इमारती कार्य करने वाला (Building Maker)
4. केबिन बनाने वाला (Cabin Maker)
5. नमूना बनाने वाला (Pattern Maker)
6. खिलौने बनाने वाला (Toys Maker)
7. लेथ कारीगर (Lathe-Man)
8.सैन्टरिंग का काम करने वाला कारीगर (Centring Worker)
9.प्लाईवुड बनाने वाला (Plywood Maker)
10.खुदाईकार (Engraver)

Back to top button