Answer for कार्बन आर्क वेल्डिंग Carbon Arc Welding क्या होती है

कार्बन आर्क वेल्डिंग
Carbon Arc Welding इस वेल्डिंग विधि में आर्क, एक कार्बन इलेक्ट्रॉड तथा जोड़ी जाने वाली धातु के बीच या दो कार्बन इलेक्ट्रॉड्स के बीच स्थापित की जाती है। आर्क की लम्बाई साधारणत: 12 से 50 मिमी तक रखी जाती है। यह लम्बाई अधिकतम सम्भव सीमा तक रखी जानी चाहिए जिससे कि आर्क टूटे नहीं। आर्क, जोड़ पर धातु को पिघलाती है। आवश्यकतानुसार इसके साथ पूरक धातु छड़ (Filler Metal Rod) को भी पिघलाकर जोड़ पर भरा जाता है।। कार्बन आर्क वेल्डिंग का उपयोग चादर-इस्पात, ताँबा, पीतल, काँसा (Bronze) तथा एल्युमीनियम आदि वैल्ड करने में किया जाता है।

Back to top button