Answer for केबिल (Cable) क्या होती है

एकल क्रोड़ अथवा बहु क्रोड़ वाले अचालक आवरण युक्त तार केबिल कहलाते हैं। इनकी धारा वहन क्षमत उच्च होती है। केबिल की प्रत्येक क्रोड़ में 3,7, 19, 37 या 6 तार हो सकते हैं, देखें चित्र 3.2. इनमें तारों को निम्नवत् क्रम में व्यवस्थित किया जाता है :
(i) 7 चालक वाले केबिल में 1 चालक केन्द्र में और 6 चालक उसके चारों ओर दूसरी पर्त में होते हैं।
(ii) 19 चालक वाले केबिल में 1 चालक केन्द्र में 6 चालक दूसरी पर्त में, 12 चालक तीसरी पर्त में होते हैं।
(iii) 37 चालक वाले केबिल में 1 चालक केद्र में, चालक दूसरी पर्त में, 12 चालक तीसरी पर्त में और 18 चालक चौथी पर्त में होते हैं।
(iv) 61 चालक वाले केबिल में 1 चालक केन्द्र में, 6 चालक दूसरी पर्त में, 12 चालक तीसरी पर्त में, 18 चालक चौथी पर्त में तथा 24 चालक पांचवीं पर्त में होते हैं। किसी भी प्रकार के केबिल की प्रत्येक क्रोड़ पर एक अचालक आवरण चढ़ाया जाता है और सभी अचालक आवरण युक्त क्रोड़ों को एक साथ दूसरे अचालक आवरण में बैठा दिया जाता है। अचालक आवरण वी.आई.आर., सी.टी. एस. या पी.वी.सी. का होता है।

Back to top button