Answer for केसिंग-केपिंग का टी-ब्रिज ज्वाईट कैसे बनाया जाता है ?

केसिंग-केपिंग का टी-ब्रिज ज्वाईट कैसे बनाया जाता है ? केसिंग केपिंग का उपयोग केसिंग कैपिंग केसिंग केपिंग का उपयोग करके सीढ़ी वायरिंग तैयार 1 inch casing patti Prepare stair case wiring using casing capping Casing Capping wiring pdf Casing Capping ka upyog karke cd wiring taiyar kijiye Casing Capping wiring Accessories Name

उपयोग : वायरिंग के दौरान फेस की तार जब न्यूट्रल की तार को क्रास कर रही हो, तो उस अवस्था में फेज एवं न्यूट्रल को अलग-अलग ले जाने के लिये यह T ब्रिज ज्वाईंट बनाया जाता है। क्योंकि भारतीय इलेक्ट्रिसिटी नियमानुसार, वायरिंग के समय न्यूट्रल की तार सीधे ही फेस के तार के ऊपर से नहीं गुजरनी चाहिये।

विधि:
1 केसिंग के दो टुकड़े लेकरउनसे पहली बताई गई। विधि के अनुसार एक T ज्वाईंट तैयार करें।
2 केसिंग के अन्य दो टुकड़ेलेकर अब एक दुसरा टी ज्वाईंट बनायें। यह टी ज्वाईंट पहले बनाये गये, टी ज्वाईंट से छोटा होनाचाहिये।
3 इस छोटे टी-ज्वाईंट केतीनों किनारों को तीरछे याने ढलवे रूप में चित्रानुसार काट दें।
4 फाईल की सहायता से इनढलवें भागों को समतलकर लें।
5 इस ज्वाईंट को स्क्रू सेअच्छी तरह कस दें।
6 अब इस तीरछे टी ज्वाईंटको पहले बनाये गये इससे बड़े टी ज्वाईंट के ऊपर रखकर दोनों को स्क्रू से कस देवें।
7 अब केपिंग का टी ज्वाईंटबनायें।
8 केपिंग को 12MM लंबाईके स्कु से, केसिंग पर कस कर, ज्वाईंट को पुरा करें।

Back to top button