Answer for केसिंग Casing क्या होता है ?

केसिंग रबर के तार, फैब्रिक धागों से बनाई जाती है। ये धागे टायर के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं व उसे दाबरोधक करने में सक्षम करते हैं।

साइड वाल्व Side Valve
रबर कम्पाउण्ड (यौगिक) से निर्मित काले या सफेद रंग की साइड वाल्व, टायर केसिंग हेतु सुरक्षा आवरण प्रदान करती है। साइड वाल्व टायर को मजबूती प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है।

बीडस Beads
रबर यौगिक में जड़े उच्च तनन स्टील तारों के गुच्छों को बीड कहते हैं। इन्हें टायर के किनारों में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि पहिये के रिम के भीतरी भागों में टायर मजबूती से जड़े जा सकें।

ब्रेकर Breaker
रेयॉन या नायलॉन से निर्मित ये अवयव वाहन के भार को सारे टायरों पर विभक्त करने में सहायक होते हैं। ये टायर के ऊपर वाली दो प्लाइयाँ होती हैं।

ट्रेड Tread
यह टायर के ऊपरी घेरे में लगी रबर की मोटी परत होती है। इसमें बनाए गए डिजाइन टायर को अधिक-से-अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के ध्येय से बनाए जाते हैं। ये टायर को पकड़ प्रदान करते हैं और मार्ग पर पड़ी पत्थर जैसी अवांछनीय चीजों से टायर की सुरक्षा करते हैं।

Back to top button