Answer for केस हाईनिंग प्रक्रिया क्या है

बहुत से इंजीनियरिंग अवयव में ऊपरी सतह अधिक कठोर चाहिए, जो अन्दर से टफ (Tough) हो जिससे कि वे धक्का (Impact) सहन कर सकें; जैसे—गियर, कैम आदि। इस प्रक्रिया में ऊपरी सतह को एक निश्चित गहराई तक कठोर बना दिया जाता है, इसे केस (Case) कहते हैं, जबकि अन्दर का भाग मुलायम तथा टफ (Tough) बना रहता है, इसे कोर (Core) कहते हैं। यह कोर, कठोर केस (Hardened Case) को शक्ति प्रदान करता है तथा उसे टूटने से बचाता है। इसी ऊष्मा उपचार प्रक्रिया को केस हार्डनिंग (Case Hardening) कहते हैं। केस हार्डनिंग करने की मुख्य रूप से निम्न प्रक्रियाएँ हैं।

Back to top button