Answer for कैलीपर Caliper क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है ?

कैलीपर का कार्य जॉब की माप को स्टील रूल पर तथा स्टील रूल से माप को जॉब पर स्थानान्तरण करना है। ये हाई-कार्बन स्टील (high carbon steel) या माइल्ड स्टील (mild steel) के बनाए जाते हैं। हाई-कार्बन स्टील के कैलीपरों को हार्ड एण्ड टैम्पर (hard and temper) किया जाता है। माइल्ड स्टील के कैलीपर को केस हार्ड किया जाता है या उनके माप लेने वाले सिरों पर टंग्स्टन कार्बाइड की बिट लगाई जाती है, जिससे कि वे जल्दी न घिसें। कैलीपर का साइज, माप लेने वाले सिरों से पिवोट पिन (pivot pin) की दूरी के द्वारा लिया जाता है। कैलीपर निम्न प्रकार के होते हैं

आउटसाइड कैलीपर Outside Caliper
वे कैलीपर जो जॉब की बाहरी माप लेने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, आउटसाइड कैलीपर्स (outside calipers) कहलाते हैं। ये 100.150.200 तथा 300 मिमी साइज में उपलब्ध रहते हैं। ये निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं

साधारण आउटसाइड कैलीपर Simple Outside Caliper
साधारण आउटसाइड कैलीपर इस्पात (steel) की दो पत्तियों को अन्दर की ओर मोड़कर तथा उन्हें एक सिरे पर रिवेट द्वारा जोड़कर बनाया जाता है। रिवेट इस प्रकार लगाई जाती है कि कैलीपर की दोनों टाँगों को थोड़ा बल लगाकर खोला या बन्द किया जा सके तथा आवश्यक दूरी उसमें भरी जा सके। इसकी दोनों टाँगें ऊपर से चौड़ी व क्रमश: पतली होकर नीचे नुकीली हो जाती हैं।

स्प्रिंग आउटसाइड कैलीपर Spring Outside Caliper
इस प्रकार के कैलीपर की दोनों टाँगों के ऊपरी भाग में खाँचा (groove) देकर एक रिंग स्प्रिंग लगाया गया है तथा उनके मध्य में एक लीवर डालकर दोनों टाँगों को कसने के लिए एक स्क्रू लगाया गया है। इस स्क्रू पर लगे नट के द्वारा हम दोनों टाँगों के मध्य वाँछित दूरी सैट कर सकते हैं। इस प्रकार से कैलीपर के मध्य सैट की गई दूरी स्क्रू पर नट को घुमाकर आगे-पीछे चलाने पर ही बदली जा सकती है। कैलीपर द्वारा माप लेने पर इसमें भरी गई दूरी बल लगने पर भी बदलती नहीं है। अत: एक बार माप भरने पर उसे बार-बार प्रयोग में लाया जा सकता है।

Back to top button