Answer for कॉलर स्क्रू Collar Screw क्या होता है ?

इन स्क्रू का हैड हैक्सागोनल होता है, परन्तु उसके नीचे कॉलर भी बनाया जाता है। यह कॉलरयुक्त स्क्रू बिना वाशर के प्रयोग किया जा सकता है।

शोल्डर स्क्रू Shoulder Screw
इस प्रकार के स्क्रू का आकार तीन स्टेप्स में चित्र की तरह बना होता है।

सैट स्क्रू Set Screw
इस प्रकार के स्क्रू में स्क्रू की नोंक से जॉब की पकड़ होती है। इन स्क्रू में कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनमें हैड के स्थान पर केवल एक खाँचा ही बना होता है।

ये निम्न प्रकार के होते हैं
1. कप प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Cup point set screw),
2. फ्लैट प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Flat point set screw),
3. हाफ डॉग प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Half dog point set screw),
4. फुल डॉग प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Full dog point set screw),
5. ओवल प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Oval point set screw) तथा
6. कोन प्वॉइण्ट सैट स्क्रू (Cone point set screw)|

Back to top button