Answer for कोरल ड्रा क्या होता है

कोरल ड्रा एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप किसी भी तरह की वेक्टर ड्राइंग का निर्माण कर सकते हैं और वह भी एकदम शुद्ध माप पर आधारित करके। इस काम को एकदम शुद्धता से करने के लिये इसमें रूलर और ग्रिडलाइनों जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक टूल्स भी होते हैं। इन टूल्स का प्रयोग करके जहां एक ओर मूलभूत आकृतियों (जैसे कि आयत, वर्ग, गोला और पॉलीगन इत्यादि) को बना सकते हैं वहीं दूसरी ओर कस्टमाइज करके भी आकृतियों को बनाया जा सकता है। यदि आप इस शक्तिशाली सॉफ्टवेयर की सहायता से कपड़ों की सिलाई और कटाई की प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं और बहुत ही कम समय में एक उच्चतम स्तर पर जाकर यह कार्य करना चाहते हैं तो कोरल ड्रा इस कार्य के लिये पूरी तरह से सक्षम है। इसमें दिये तरहतरह के लाइन टूल्स के द्वारा कपड़ों को भिन्न-भिन्न प्रकार से फैशन के अनुरूप ढाला जा सकता है। यदि आप फैशन या कपड़ों की दुनिया में कम्प्यूटर का प्रयोग करना चाहते हैं तो कोरल ड्रा इसके लिये एकदम सही सॉफ्टवेयर है। इस समय कोरल ड्रा के 17 वें संस्करण को प्रयोग किया जा रहा है। आप इसके नौवें सस्करण से लेकर आज के 17 वें संस्करण जिसे X7 कहते हैं में इस कार्य को बखूबी कर सकते हैं। आइये इस अध्याय में कोरल ड्रा को उन घटकों को समझें जिनकी सहायता से इसे कटाई और सिलाई के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग में प्रयोग किया जा सकता है। इसे प्रयोग करने के लिये आपके सिस्टम में विंडोज़ का सातवां या इससे आगे का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिये और एक कोर सीरीज़ के प्रोसेसर के साथ एक गीगाबाइट या इससे ज्यादा प्राइमरी मेमोरी होनी चाहिये। जब यह क्रियान्वित होता है तो मॉनीटर स्क्रीन पर इसका इंटरफेस पिछले पेज पर दिये चित्र की तरह से आता है। यदि आप फैशन और ड्रेस मेकिंग के फील्ड में कोरल ड्रा को सरलता से प्रयोग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कम्प्यूटर ग्राफिक्स का बुनियादी ज्ञान होना चाहिये, क्योंकि कोरल ड्रा कम्प्यूटर ग्राफिक्स को ही प्रयोग करता है और इसमें यह क्षमता भी होती है कि यह सभी तरह की ग्राफिक्स को प्रयोग कर सकता है। आइये एक दृष्टिपात कम्प्यूटर ग्राफिक्स पर करें।

Back to top button