Answer for कोल्ड वैक्स कैसे इस्तेमाल करे

1. साफ़ cotton पर astringent लगाकर उस area पर ही apply करें। जहां बाल remove करने हों, वहां से skin साफ़ हो जायेगी और infection भी नहीं होगी।
2. अब sterilized cotton का एक पीस और talcum powder लेकर उस area पर apply करें। इससे skin dry हो जायेगी और skin wax लगाने के लिए तैयार हो जायेगी।
3. अब स्पैटला (Spatula) से wax को hair growth की direction में spread करें।
4. अब cotton strip को लेकर wax को cover करें और दबायें ताकि strip उससे fix हो जाये।
5. निचले किनारे से strip को पकड़ें और निचले किनारे की spot direction में खींच लें। सारे बाल जो wax के area में आ जायेंगे और उस strip के साथ उतर जायेंगे।
6. यदि operation के दौरान कहीं-कहीं बाल रह जाएं तो उस पर थोड़ी-थोड़ी wax लगाकर बाल उतार लें।
7. उस area को astringent वाले cotton से साफ़ करें और हल्की cold cream rub करें ताकि skin smooth हो जाये।
8. एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि wax apply करनी है तो छोटे-छोटे area में करें। एकदम लम्बे area में wax apply नहीं करनी चाहिए।

Back to top button