Answer for क्युमिन्स तथा डेट्रोइट डीजल अन्तः क्षेपण क्या कार्य करते है ?

भारी वाणिज्यिक डीजल इंजनों में अनेक वर्षों से इकाई अन्तः क्षेपक (unit injector) उपलब्ध है। इसी के समावेशन के कारण क्युमिन्स (cummins) दाब समय प्रणाली तथा डेट्रोइट डीजल प्रणाली (detroit diesel system) का प्रयोग किया जाता है। इन दोनों ईंधन प्रणालियों का विवरण नीचे दिया गया है

क्यमिन्स डीजल अन्तः क्षेपण Cummins Diesel Injection
क्युमिन्स डीजल अन्तः क्षेपण (injection) में ईंधन का दाब ईंधन लाइन में उच्च तथा कैम लोब (came lobe) में निम्न होता है, जो अन्तः क्षेपक नीडिल (injectorneedle) को उठाने के पश्चात् ईंधन को निश्चित समय में सिलेण्डर में अन्तः क्षेप हेतु स्वीकृति प्रदान करता है तथा इस अन्तः क्षेपण (injection) में विशेष (particular) समय में ईंधन की मात्रा को ईंधन के दाब का समायोजन (adjusting) करके नियन्त्रित किया

डेट्रोइट डीजल अन्तः क्षेपण Detroit Diesel Injection
डेट्रोइट डीजल अन्तः क्षेपण (injection) में प्रत्येक अन्तः क्षेपक (injector) एक विशिष्ट जर्क पम्प (jerk pump) की तरह होता है। इस अन्त: क्षेपण (injection) में कैम शाफ्ट के ऊपर कैम में उच्च दाब बिन्दु के कारण इकाई अन्तः क्षेपक (unit injector) में ईंधन दाब शीघ्रता से बढ़ने लगता है, जो ईंधन को नॉजिल में भेज देता है, जिसके कारण नीडिल (needle) उठ जाती है एवं ईंधन सिलेण्डर में अन्तः क्षेप करने लगता है। इस अन्तः क्षेपण (injection) के इकाई अन्तः क्षेपक में अन्तः क्षेप (inject) ईंधन की मात्रा को लघु नियन्त्रण रैक (small control rack) द्वारा नियन्त्रित किया जाता है।

Back to top button