Answer for क्रॉस पीन हैमर क्या है

क्रॉस पीन हथौड़ा
Cross Pein Hammer इस हथौड़े का फेस बॉल पीन हथौड़े के समान चपटा होता है, लेकिन पीन उल्टे वी (Ʌ) के समान बना होता है। पीन की अक्ष हैण्डिल से 90° पर होती है। इसके क्रॉस होने के कारण ही इसे क्रॉस पीन हथौड़ा (Cross Pein Hammer) कहा जाता है। पीन ऊपर से नुकीला होता है, यह धातु को एक दिशा में फैलाने या शीट के किनारे मोड़ने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

Back to top button