Answer for क्लच रिलीज लीवर एडजस्टमेन्ट क्या होता है ?

क्लच डिसएंगेज करते समय क्लच रिलीज बियरिंग द्वारा एक साथ सभी रिलीज लीवर का स्पर्श कर उन्हें दलाना चाहिए, परन्तु कभी-कभी इन रिलीज लीवर की ऊँचाई में अन्तर होने के कारण ऐसा होना सम्भव नहीं हो पाता है। इससे प्रेशर प्लेट का कुछ भाग क्लच प्लेट को दबाए रह जाता है। इस प्रकार पूर्ण रूप से क्लच डिसएंगेज नहीं हो पाता है। इसे एडजस्ट करने के लिए रिलीज लीवर के पास ही एडजस्टिंग स्क्रू लगा रहता है। इसके लिए स्क्राइबर तथा ब्लॉक का प्रयोग भी करना चाहिए, जिससे सभी रिलीज लीवर की ऊँचाई ठीक प्रकार से चैक की जा सके।

क्लच सम्बन्धी आवश्यक निर्देश Important Instructions Related to Clutch
किसी भी ट्रैक्टर में क्लच अच्छी प्रकार कार्य करता रहे यह आवश्यक है। इसके लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. क्टर को न्यूट्रल गियर में रखकर इंजन स्टार्ट करें। गियर में रखने से क्लच प्लेट शीघ्र खराब होती है।’
2. ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ जाने पर उपयुक्त गियर डालना चाहिए।
3. क्लच पर अधिक अनावश्यक लोड नहीं डालना चाहिए।
4. ट्रैक्टर चलाते समय क्लच पैडल पर हमेशा पैर नहीं रखना चाहिए।
5. ट्रैक्टर खड़ी करते समय न्यूट्रल करें क्लच से यह कार्य न लें।
6. ढाल पर गियर न्यूट्रल क्लच पैडल नहीं दबाना चाहिए।

क्लच देखभाल Clutch Maintenance
क्लच के भाग काफी दिनों तक अच्छा कार्य करते हैं, फिर भी उनकी निम्नलिखित प्रकार से देखभाल करनी चाहिए
1. समय-समय पर क्लच प्लेटें देखें, उसकी लाइनिंग अधिक घिसी न हों, उसके रिवेट तथा हब ढीला न हो तथा टार्क स्प्रिंग टाइट लगे हों, प्लेट टेढ़ी न हो।
2. प्रेशर प्लेट खराब न हो, वह टेढ़ी न हो, उसमें चिकनापन न हो।
3. प्रेशर स्प्रिंग कमजोर न हो।
4. क्लच फिंगर बराबर ऊँचाई पर हों।
5. फ्लाईव्हील टाइट हो।
6. क्लच रिलीज बियरिंग टूटा न हो।
7. क्लच एडजस्टमेन्ट सही हो।

Back to top button