Answer for खोपड़ी में हेरफेर करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

खोपड़ी में हेरफेर करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
1. मसाज करने से पहले तेल को गर्म कर लें। इस प्रकार तेल बालों में जल्दी जज़्ब हो जाता है।
2. मसाज हमेशा हाथ की उंगलियों से करनी चाहिए।
3. तेल हमेशा cotton से लगायें।
4. मसाज करते समय आपके हाथों की direction ठीक position में हो।
5. मसाज करते समय client को आराम की position में बिठाएं ताकि उसको maximum आराम मिले।
6. मसाज करने के बाद बालों को भाप दें और फिर शैंपू करें।

बालो में शैम्पू करना क्या होता है
यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण Saloon में की जाने वाली सेवा है। एक ठीक प्रकार का शैंपू जो किया जाना है, उससे बालों की सफ़ाई, पूरी तरह धूल-मिट्टी, तेल और अन्य जो भी बालों में गंदगी हो, उसको पूरी तरह साफ करना है या बालों की सफ़ाई करने का अर्थ client को maximum आराम दिया जाये। Shampoo एक सबसे पहली सेवा है जो एक client hair dressing से पहले करवाता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि यह service जो एक client आप से करवा रहा है, आपको अपनी लियाकत और समझदारी से करनी चाहिए। इसको करते समय client को आराम की position में बिठाएं और अपने confidence में लें ताकि client saloon की सर्विस को ज़रूरी समझे। shampoo बालों और scalp के लिए wonderful साबित होगा और client आपकी सेवा से satisfied होगा और client बहुत खुश होगा। यदि आप ठीक ढंग से shampoo की सर्विस नहीं कर सकते और यह बालों पर ठीक set नहीं हुआ तो आपकी सर्विस व्यर्थ होगी। ठीक और अच्छे । ढंग से किया गया shampoo आपके कारोबार को बढ़ाने में सहायक होता है। आजकल बाज़ार में कई किस्मों के shampoo मिलते हैं। कईयों में रंग और सुगंध का फ़र्क होता है। नये आये shampoo बारे आपको पूरी जानकारी रखनी चाहिए। अपने पास आपको अलग-अलग किस्म के shampoo रखने चाहिएं ताकि अलग-अलग प्रकार के बालों के लिए कौन-सा shampoo ठीक रहेगा, आप इनका चुनाव कर सकें और इनका उपयोग कर सकें। पानी हाइड्रोजन और आक्सीजन का मिश्रण है। एक beautician के लिए ज़रूरी है कि पानी किस किस्म का है अर्थात् भारी पानी है या ठीक है। जैसे बरसात का पानी और उबला पानी झाग बनाता है। shampoo , लगाते समय पानी का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। भारे पानी में खनिज पदार्थ रह जाते हैं, जिससे झाग नहीं बनती। इस पानी को रासायनिक ढंगों से हल्का करके प्रयोग करें अर्थात् इसे वाष्पीकरण द्वारा हल्का किया जा सकता है। इससे shampoo ठीक होगा।

Back to top button