Answer for गियर बॉक्स क्या होता है ?

पहले ट्रैक्टरों में स्लाइडिंग मैश गियर बॉक्स प्रयोग होते थे, इनमें शिफ्टिग लीवर मध्य में होता था, इसमें गियर बदलने में आवाज होती थी। वर्तमान में सिन्क्रोमैश गियर बॉक्स का प्रयोग हो रहा है व शिफ्टिंग लीवर भी साइड में दिया जा रहा है।

ब्रेक Break
ट्रैक्टर में केवल पिछले पहिये में ही ब्रेक होते हैं, पहले मैकेनिकल ब्रेक होते थे, इस समय हाइड्रॉलिक, मल्टीडिस्क ब्रेक, तेल में डूबे मल्टीडिस्क ब्रेक लगाए जा रहे हैं। इससे ब्रेक क्षमता में बहुत बदलाव आया है।

डिफरैन्शियल Differentiall
डिफन्शियल के साथ लगने वाले रिडक्शन गियर इस डिफरैन्शियल हाउसिंग में ही लगाए जाते हैं। जो चलने में कम आवाज करते हैं।

पावर टेक ऑफ (पी टी ओ) शाफ्ट Power Take off (PTO) Shaft
ट्रैक्टर में पी टी ओ शाफ्ट पीछे ही लगाई जाती थी, परन्तु वर्तमान में कार्य की आवश्यकता के अनुरूप यह आगे भी लगाई जाती है, यह ग्रास कटर, आइस कटर ब्लोअर व ड्रिलिंग आदि का कार्य करती है।

Back to top button