Answer for गैस्केट क्या होता है और कितने प्रकार का होता है ?

ऑयल सील यान्त्रिक साधनों में बहुतायत से प्रयुक्त होने वाली वह पैकिंग श्रेणी की युक्ति है, जिससे साधनों के स्थिर अवयव तथा चलित अवयव के मध्य निकटतम सम्बद्धता स्थापित की जा सकती है। यह प्रयुक्त होने वाले स्नेहक को रिसाव या टपकन से बचाता है। यह मशीनरी में जटिल वातावरणों में हानिकारक प्रदूषकों के प्रवेश को निषिद्ध करता है। यह सूक्ष्म संरचना, घनीभूत फिटिंग बॉल, स्लीव व रोल बियरिंग की रक्षा करती है। ऐसे सील प्रायः ग्रीस, तरल या डर्ट (dirt) सील के नाम से भी जाने जाते हैं।

कार्य Functions
1. ऑयल सील क्रियाशील तरल को उपयुक्त स्थान पर पहुँचाना सुनिश्चित करता है।
2. ऑयल सील अवयवों को धूलि-कणों से बचाकर शुद्ध आन्तरिक वातावरण प्रदान करती है।
3. ऑयल सील वातावरणीय प्रदूषकों से मशीनों को सुरक्षित रखने में सहायक है।

एडेसिव Adhesive
एडेसिव एक ऐसा पदार्थ है, जिसका उपयोग विनिमेयता के अनुसार दो अलग भागों को जोड़ने के लिए आवश्यकता के अनुसार गोंद, सीमेण्ट, घोल में किया जाता है। एडेसिव का प्रयोग अन्य तकनीकों; जैसे- सिलाई, यान्त्रिक बन्धक, ऊष्मीय बन्धक आदि से अधिक लाभदायक हैं। एडेसिव का मुख्य अवगुण उच्च तापमान पर कम स्थिरता है। एडेसिव आमतौर पर आसंजन की संयोजित विधि है। इसके अनुसार एडेसिव को मुख्यतय दो भागों में बाँटा गया है।
1. सक्रिय एडेसिव (Active adhesive) तथा
2. असक्रिय एडेसिव (Non-active adhesive)

पैकिंग Packing
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बहुधा डिजाइन, संरचना, प्रयोग और मशीन/इंजन की मरम्मत निहित होती है जिसके लिए उसे खोलना व बाँधना एक सामान्य प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में इंजन को बाँधने के दौरान उसको किसी भी प्रकार के रिसाव से मुक्त रखने के लिए कुछ विशेष प्रकार की .. पैकिंगों का प्रयोग किया जाता है इनको मैकेनिकल पैकिंग भी कहा जा सकता है। इनका प्रयोग किसी चलायमान मशीनी भाग में से होने वाले किसी भी प्रकार के रिसाव की आशंका वाले सिरे पर कर उस आशंका को समाप्त करने के लिए होता है। पाठ्यक्रम की आवश्यकता को ध्यान में रखकर गैस्केट पैकिंग व ऑयल सील जैसी पैकिंग युक्तियों का विवरण यहाँ दिया जा रहा है।

Back to top button