Answer for गैस आधारित वाहन कौन से होते है ?

इस श्रेणी के अन्तर्गत कोल गैस और पेट्रोलियम गैस चालित वाहनों को रखा गया है।

विद्यत आधारित वाहन Electric Based Vehicle
इस श्रेणी के अन्तर्गत बैटरी की शक्ति से चालित वाहनों को रखा गया है। इस श्रेणी के अन्तर्गत ही ई-रिक्शा आता है जो अपनी विशिष्ट विशेषताओं के कारण वर्तमान में काफी लोकप्रियता अर्जित कर रहा है।

भाप आधारित वाहन Steam Based Vehicles
इस श्रेणी के अन्तर्गत भाप की शक्ति से चालित वाहनों को रखा गया है।

पहियों एवं धुरों के आधार पर On the Basis of Wheels and Axles
बहुधा वाहनों का श्रेणीयन उनमें नियोजित पहियों एवं धुरों के अनुसार भी किया जाता है। जैसा कि प्रचलित भी है कि टू व्हीलर्स या थ्री-व्हीलर्स आदि।

टू व्हीलर्स या दो पहिया वाहन Two Wheeler Vehicles
इस श्रेणी के अन्तर्गत दो पहिया वाहन आते हैं; जैसे-मोपेड, स्कूटर, मोटर साइकिल आदि।

ति-पहिया वाहन Three Wheeler Vehicles
इस श्रेणी के अन्तर्गत ति-पहिया वाहन आते हैं; जैसे–थ्री-व्हीलर स्कूटर, रिक्शा, टेम्पो आदि।

चौ-पहिया वाहन Four Wheeler Vehicles
इस श्रेणी के अन्तर्गत चौ-पहिया वाहन आते हैं। इनको पुन: 4 x 2 व 4×4 की श्रेणियों में रखा जाता है, जिनमें कार, जीप, स्टेशन वैगन, पिकअप, ट्रक और बस आती हैं।
ड्राइव के आधार पर On the Basis of Drive :
• दाईं ओर की ड्राइव,
• बाईं ओर की ड्राइव तथा
• फ्ल्यू ड ड्राइव।

सस्पेन्शन के आधार पर On the Basis of Suspension
• कन्वेन्शनल श्रेणी,
• इण्डीपेन्डेण्ट श्रेणी तथा
• एयर श्रेणी।

वाहन बॉडी और दरवाजों के आधार पर On the Basis of Vehicle Body and Gates
• सैलून,
• कन्वर्टेबल,
• स्टेशन वैगन,
• पिकअप वैन तथा
• विशेष श्रेणी।

Back to top button