Answer for गैस मेटल आर्क वेल्डिंग Gas Metal Arc Welding क्या होती है

गैस मेटल आर्क वेल्डिंग
Gas Metal Arc Welding इस वेल्डिंग प्रक्रिया में कार्यखण्ड और धातु इलेक्ट्रॉड के मध्य आर्क बनाई जाती है। इस आर्क के द्वारा उत्पन्न ऊष्मा, कार्यखण्ड की वेल्डिंग वाली सतह तथा इलेक्ट्रॉड, दोनों को पिघलाकर एक समांगी (Homogeneous) मिश्रण बनाती है। इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉड पर कोई फ्लक्स नहीं होता है। गैस मेटल आर्क वेल्डिंग में इनर्ट गैस के रूप में ऑर्गन या हीलियम या दोनों गैसों का मिश्रण प्रयोग किया जाता है जबकि एक्टिव गैस के रूप में कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2) गैस प्रयोग की जाती है। इस विधि का प्रयोग स्वचालित मशीनों द्वारा उत्पादन बढ़ाने तथा उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त करने हेतु किया जाता है।

Back to top button