Answer for ग्राइण्डिग क्या होता है ?

विभिन्न आकृतियों के कार्यखण्डों को अलग-अलग प्रकार से ग्राइण्ड करने की आवश्यकता होती है। इसके कारण बहुत-सी प्रकार की मशीनें बनाई गई हैं, परन्तु पाठ्यक्रम की बाध्यता को ध्येय में रखकर केवल बेंच ग्राइण्डर एवं इसके द्वारा की जाने वाली आफ-हैण्ड ग्राइण्डिग प्रक्रिया का वर्णन ही नीचे दिया गया है।

बेंच ग्राइण्डर Bench Grinder
साधारणतः प्रत्येक कार्यशाला में एक बेंच ग्राइण्डर अवश्य लगा होता है। इसे स्नेगिंग (snagging) तथा ऑफ हैण्ड ग्राइण्डिंग (off hand grinding) के लिए प्रयोग किया जाता है। बेंच ग्राइण्डर को चित्र में दर्शाया गया है। इसे कार्यशालाओं में सामान्य रिपेयर, औजारों पर धार लगाने तथा कास्टिंग की फैटलिंग (fettling) के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें एक विद्युत मोटर की आर्मेचर शाफ्ट ग्राइण्डिंग व्हील लगाने के लिए स्पिण्डल का कार्य करती है। व्हील पर सुरक्षा आवरण (safety gaurd) लगे होते हैं जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। छोटे कार्यखण्डों को ग्राइण्डिंग के समय सहारा देने के लिए नीचे टेक (rest) लगी होती है। बेंच ग्राइण्डर पर आवश्यकतानुसार पॉलिशिंग व्हील (polishing wheel) लगाकर पॉलिशिंग की जा सकती है। बेंच पर लगाकर प्रयोग करने योग्य होने के कारण इसे बेंच ग्राइण्डर (bench grinder) कहते हैं।

ऑफ हैण्ड ग्राइण्डिंग Off Hand Grinding
बैच ग्राइण्डर के द्वारा जॉब या टूल को हाथ में पकड़कर ग्राइण्ड किया जाता है। इस प्रक्रिया में जॉब की विमाएँ (dimensions) बहुत एक्यूरेट नहीं बनाई जा सकतीं। एक्यूरेसी ऑपरेटर की कार्य-कुशलता पर निर्भर करती है। छोटे जॉब अथवा टूल इसी प्रक्रिया के द्वारा ग्राइण्ड किए जाते हैं।

Back to top button