Answer for ग्रेडिंग के क्या लाभ है

1. समय की बचत
2. कार्य में अर्थात् उत्पादन में सुविधा
3. कार्य में निपुणता
4. उत्पादन में विकास
5. एक पैटर्न से कई साइजों का lay-out करना।

ग्रेडिंग के प्रकार (Types of Grading) ग्रेडिंग करने वालों को trade का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है अन्यथा वह ग्रेडिंग नहीं कर सकता। ग्रेडिंग तीन प्रकार से हो सकती
1. Length Grading : लम्बाई के नापों में की जाने वाली ग्रेडिंग size measurement chart के आधार पर की जाती है, उसे Length Grading कहते हैं। अर्थात् लम्बाई में पेपर पैटर्न को नाप के अनुसार बढ़ाना।
2. Width Grading : यह भी size measurement chart के आधार पर ही वांछित नापों में चौड़ाई में बढ़ाया जाता है, उसे Width Grading कहा जाता हैं।
3. Circumference Grading : ऐसी नाप जिनमें गोलाई के नापों में grading की जाती है, उसे Circumference Grading कहते हैंI

Back to top button