Answer for चार स्ट्रोक पेट्रोल इंजन क्या होता है

इस प्रकार के इंजनों का अधिकतर प्रयोग ऑटोमोबाइल (Automobile) क्षेत्र में किया जाता है। इसमें ईंधन (पेट्रोल) जलाने के लिए काबुरेटर, इग्नीशन क्वॉयल, स्पार्क प्लग, डिस्ट्रीब्यूटर तथा बैटरी आदि की व्यवस्था करनी आवश्यक होती है। इंजन का टार्क कम होता है। अत: इनके भाग बहुत अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता नहीं होती है; जैसे—कार, स्कूटर आदि। चार स्ट्रोक पेट्रोल इंजन में एक कार्यकारी चक्र पिस्टन के चार स्ट्रोकों में पूर्ण होता है। अत: इंजन के सक्शन, सम्पीडन, इग्नीशन एवं एग्जॉस्ट स्ट्रोक पूर्ण होने पर ही एक कार्यकारी चक्र प्राप्त होता है अर्थात् इंजन के एक कार्यकारी चक्र में फेंक शाफ्ट दो चक्र पूर्ण करती है। चार स्ट्रोक पेट्रोल इंजन ऑटो चक्र पर आधारित होते हैं।

Back to top button